धार्मिक हिंसा और पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ हल्द्वानी के इमामों ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

धार्मिक हिंसा और पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ हल्द्वानी के इमामों ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

रिपोर्टर रिहान ख़ान

स्थान – हल्द्वानी

हल्द्वानी, 25 अप्रैल:
देश में बढ़ती धार्मिक हिंसा और हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ आज हल्द्वानी के प्रमुख इमामों ने एकजुट होकर महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। यह ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रेषित किया गया, जिसमें धर्म के नाम पर हो रही हिंसा और आतंक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की गई है।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि पहलगाम में निर्दोष यात्रियों को निशाना बनाना न केवल अमानवीय कृत्य है, बल्कि यह देश की गंगा-जमुनी तहज़ीब और संविधान की आत्मा पर सीधा हमला है।

इससे पूर्व भी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं जहाँ धर्म और नाम पूछकर बेगुनाहों को निशाना बनाया गया।

इस अवसर पर हल्द्वानी की जामा मस्जिद के इमाम आज़म रज़ा, नमराह मस्जिद के इमाम मौलाना अकरम समेत कई अन्य मौलाना मौजूद रहे। सभी ने राष्ट्रपति से अपील की कि देश में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने हेतु कठोर कानून बनाए जाएं और उनका सख्ती से पालन हो।

ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि आतंकी घटनाओं और भीड़ हिंसा पर तत्काल रोक लगाई जाए, ताकि देश में अमन, चैन और भाईचारा कायम रह सके।