
स्थान –हल्द्वानी
स्थानीय विद्यालय में आयोजित प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों की भागीदारी के साथ उत्साह और उल्लास का माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री जायसवाल, पार्षद श्रीमती प्रीति आर्या तथा वरिष्ठ शिक्षाविद डॉ. सोहन सिंह मझेला ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। अतिथियों का स्वागत माला पहनाकर एवं संबोधन द्वारा किया गया।


कार्यक्रम में प्रधानाचार्य नवीन पुजारी, गौरव सिंह कार्की, गणेश चंद्र कांडपाल, डॉ. धर्मेंद्र पनेरु, राकेश कुमार जोशी, राकेश टम्टा, राजेन्द्र गिरी, दीपा जोशी, लवलता जोशी, बबीता जोशी समेत अनेक शिक्षकगण एवं अभिभावक उपस्थित रहे।


बच्चों को मिला पुरस्कार और मिठाई
प्रधानाचार्य नवीन पुजारी ने जानकारी दी कि प्रवेशोत्सव कार्यक्रम को भव्य रूप से मनाया गया, जिसमें बच्चों को खीर वितरित की गई तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इससे विद्यार्थियों में विशेष उत्साह और प्रेरणा का संचार हुआ।


कार्यक्रम का संचालन हेमचंद्र पांडे ने कुशलतापूर्वक किया और पूरे आयोजन को सफल बनाने में शिक्षकों व अभिभावकों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।

इस अवसर ने न सिर्फ नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत को यादगार बनाया, बल्कि विद्यालय और अभिभावकों के बीच सशक्त संवाद और सहयोग का भी उदाहरण प्रस्तुत किया।

