
स्थान -नैनीताल
पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊँ परिक्षेत्र श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल के कुशल नेतृत्व तथा एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के मार्गदर्शन में नैनीताल पुलिस कैंची धाम में दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की सुविधा हेतु पूरी तरह मुस्तैद है।


यात्रा मार्गों पर सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी, यातायात प्रभारी, एवं समस्त पुलिस बल लगातार ड्यूटी पर तैनात हैं। हर चौराहे, मोड़ और प्रमुख स्थानों पर पुलिसकर्मी मौजूद हैं, जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह सुचारु एवं नियंत्रित बनी हुई है।

श्रद्धालु शांतिपूर्वक एवं व्यवस्थित तरीके से कैंची धाम के दर्शन कर रहे हैं, वहीं पर्यटकों को भी यात्रा में किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ रहा।


ट्रैफिक पुलिस द्वारा मार्गों पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है, जिससे आवागमन सरल, सुगम एवं सुरक्षित बना हुआ है।

जनपद नैनीताल पुलिस सभी श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों से यातायात एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील करती है।

