पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज दिगालीचौड़ में विज्ञान व टीएलएम प्रदर्शनी आयोजित, विद्यार्थियों ने बटोरी सराहना

पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज दिगालीचौड़ में विज्ञान व टीएलएम प्रदर्शनी आयोजित, विद्यार्थियों ने बटोरी सराहना

स्थान:चंपावत
रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट

लोहाघाट (चंपावत), 20 अप्रैल: सीमांत क्षेत्र स्थित पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज दिगालीचौड़ में शनिवार को टीएलएम (शैक्षिक सहायक सामग्री) एवं विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ. सुधाकर जोशी ने की, जबकि संचालन का दायित्व शिक्षक बृजेश ढेक ने निभाया।

प्रदर्शनी का उद्घाटन पॉलीटेक्निक लोहाघाट के व्याख्याता अनिल रौतेला तथा ग्राम प्रधान प्रशासक देवेंद्र बिष्ट द्वारा किया गया। कार्यक्रम संयोजक प्रवक्ता ज्योति राणा ने अतिथियों का स्वागत किया। विद्यार्थियों ने माँ सरस्वती की वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की।

प्रदर्शनी में छात्रों ने विज्ञान एवं टीएलएम से संबंधित एक से बढ़कर एक मॉडल प्रस्तुत किए, जिन्होंने सभी को प्रभावित किया।

विज्ञान प्रदर्शनी में

  • जीवन सिंह कुंवर,
  • शिवम कुमार,
  • सूरज सिंह कुंवर
    ने प्रथम तीन स्थान प्राप्त किए।
  • वहीं टीएलएम प्रदर्शनी मे
  • दीपा खोलिया,
  • जीवन सिंह कुंवर,
  • निधि रावत
    को शीर्ष तीन स्थानों पर स्थान मिला।

प्रदर्शनी के मूल्यांकन में निर्णायक के रूप में ललित गौतम, अनीता कुंवर, नेहा मेहरा, दीपा बोहरा, भुवन सिंह अधिकारी, तथा नीरज नाथ ने अहम भूमिका निभाई।

प्रधानाचार्य डॉ. सुधाकर जोशी ने विजयी विद्यार्थियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन में विद्यार्थियों की अंतर्निहित प्रतिभा सामने आई है, जिससे उत्कृष्ट मॉडलों का निर्माण संभव हो पाया।

कार्यक्रम में मार्गदर्शक शिक्षक नवीन भट्ट, कमलेश जोशी, जगदीश चंद्र, सुशील कुमार जोशी, गणेश सिंह बोहरा, गायत्री जोशी, कंचना आर्य, स्मृति नेगी, राहुल पाटनी सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों को फल एवं जूस वितरण के साथ हुआ।