उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2025 में जतिन जोशी ने किया टॉप, हल्द्वानी का नाम किया रोशन

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2025 में जतिन जोशी ने किया टॉप, हल्द्वानी का नाम किया रोशन

रिपोर्टर रिहान ख़ान
हल्द्वानी

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा घोषित हाईस्कूल परीक्षा 2025 के परिणामों में हल्द्वानी के होनहार छात्र जतिन जोशी ने राज्य भर में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है। जतिन ने हर गोविंद सुयाल इंटर कॉलेज, कुसुमखेड़ा से हाईस्कूल परीक्षा में प्रतिभाग किया और 500 में से 496 अंक (99.20%) प्राप्त कर प्रदेश में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान हासिल किया।

जतिन की इस उपलब्धि से न सिर्फ उनके माता-पिता और गुरुजन गौरवान्वित हुए हैं, बल्कि पूरे विद्यालय और स्थानीय समुदाय में हर्ष की लहर दौड़ गई है। उनके विद्यालय में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने मिठाई बांटकर और तालियों की गूंज के साथ जतिन की सफलता का जश्न मनाया।

सफलता का मूलमंत्र: अनुशासन, आत्मविश्वास और मार्गदर्शन

अपनी सफलता का श्रेय जतिन ने नियमित अध्ययन, आत्मविश्वास, और शिक्षकों के निरंतर मार्गदर्शन को दिया है। उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा की तैयारी के दौरान उन्होंने हर विषय को गहराई से समझने और संतुलित दिनचर्या बनाए रखने पर जोर दिया।

परिवार की दूसरी बड़ी उपलब्धि

यह उल्लेखनीय है कि जतिन की बड़ी बहन ने भी इसी वर्ष इंटरमीडिएट परीक्षा में राज्य स्तर पर 25वां स्थान प्राप्त कर परिवार की सफलता में एक और स्वर्णिम अध्याय जोड़ा है। एक ही वर्ष में भाई-बहन की यह दोहरी उपलब्धि पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है।

विद्यालय और क्षेत्र में जश्न का माहौल

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने जतिन को एक मेधावी, विनम्र और अनुशासित छात्र बताया। उन्होंने कहा कि जतिन की मेहनत, परिवार का सहयोग और शिक्षकों के समर्पण ने यह परिणाम संभव बनाया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भी जतिन और उनकी बहन को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।