
स्थान: लोहाघाट (चंपावत)
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट
लोहाघाट, 18 अप्रैल – लोहाघाट नगर की सब्ज़ी मंडी में अवैध रूप से संचालित हो रही मीट और कबाड़ की दुकानों के खिलाफ आज गुरुवार को पालिका प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। अधिशासी अधिकारी सौरभ नेगी के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में तीन दुकानों को सील कर पालिका के ताले लगाए गए और नोटिस चस्पा किए गए।


अधिशासी अधिकारी ने जानकारी दी कि सब्ज़ी मंडी में सिर्फ सब्ज़ी की दुकानें खोलने की अनुमति दी गई थी, लेकिन कुछ लोगों ने इन दुकानों को मीट और कबाड़ के अवैध व्यापार के लिए इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था। सूचना मिलने पर पालिका और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्यवाही की।


कार्यवाही के दौरान तीन दुकानों को सीज कर दिया गया और कई अन्य को नोटिस जारी किए गए हैं। यदि निर्धारित समय में नोटिस का जवाब नहीं दिया गया, तो बाकी दुकानों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि लोहाघाट में वर्षों पूर्व पालिका द्वारा सब्ज़ी और मीट मंडी के लिए लाखों रुपये की लागत से दुकानें बनाई गई थीं। लेकिन आज तक इनका उद्देश्य पूरा नहीं हो पाया। जिन लोगों को दुकानें आवंटित की गई थीं, उन्होंने या तो इन्हें किराए पर चढ़ा दिया या फिर इनमें कबाड़ गोदाम और बकरी पालन जैसे कार्य होने लगे। कई दुकानें खस्ताहाल में हैं, जबकि अधिकांश बंद पड़ी हैं।

स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि नगर क्षेत्र में इधर-उधर चल रही मीट की दुकानों को नियोजित तरीके से मीट मंडी में स्थानांतरित किया जाए और सब्ज़ी मंडी को सक्रिय किया जाए।
इस अभियान में राजस्व उप निरीक्षक नीरज कुमार, तथा पालिका कर्मी प्रमोद मेवाड़ और सुमित गढ़कोटी भी शामिल रहे।

