सेब मिशन के 14 करोड़ भुगतान को लेकर संगठन ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से की मुलाकात, किसानों की पीड़ा से कराया अवगत

सेब मिशन के 14 करोड़ भुगतान को लेकर संगठन ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से की मुलाकात, किसानों की पीड़ा से कराया अवगत

स्थान -देहरादून

प्रदेशभर के बागवानी, कृषि और उद्यमी क्षेत्र से जुड़े किसानों और उद्यमियों के संगठन ने बृहस्पतिवार को हरिद्वार सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से उनके आवास पर मुलाकात कर एप्पल मिशन के तहत वर्ष 2021-22 और 2022-23 में बकाया 14 करोड़ रुपये के भुगतान को जल्द दिलवाने की मांग की।

संगठन ने जताई गंभीर चिंता
संगठन के महासचिव दीपक करगेती ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने सांसद रावत को स्पष्ट रूप से बताया कि कोरोनाकाल के दौरान पहाड़ों में रहकर ईमानदारी से बगीचे तैयार करने वाले किसानों और उद्यमियों का आज तक भुगतान नहीं हुआ है, जबकि कुछ ठेकेदारों के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश होने के बावजूद उनका भुगतान उद्यान विभाग द्वारा तुरंत कर दिया गया।

उन्होंने कहा कि यह स्थिति न्याय के साथ अन्याय है और शासन को चाहिए कि वह निर्दोष और कर्मठ किसानों का भुगतान बिना और देर किए करे।

अनियमितताओं की ओर भी किया इशारा
संगठन द्वारा सौंपे गए पत्र में यह भी बताया गया कि हिमालयी मिशन फॉर नेशनल एग्रीकल्चर एंड हॉर्टीकल्चर (HMNEH), प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) और नाबार्ड के तहत चलने वाली RIDF योजनाओं में भी अनियमितताएं सामने आ रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इन योजनाओं के अंतर्गत लगाए जाने वाले पॉलीहाउस और सिंचाई सिस्टम में नियमों की अनदेखी हो रही है, जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को भी गहरा आघात पहुंच रहा है।

सांसद रावत ने दिए सख्त निर्देश
संगठन के अध्यक्ष बीरबान सिंह रावत ने बताया कि सांसद त्रिवेंद्र रावत ने संगठन की बातों को गंभीरता से लेते हुए वित्त सचिव दलीप जावलकर और उद्यान निदेशक दीप्ति सिंह से तत्काल संपर्क कर किसानों की पीड़ा को हल्के में न लेने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस मुद्दे को वह उच्च स्तर पर उठाएंगे और बकाया भुगतान के लिए सकारात्मक पहल की जाएगी।

मुलाकात में शामिल रहे प्रतिनिधि
मुलाकात के दौरान संगठन के उपाध्यक्ष विक्रम सिंह रावत, रुद्रप्रयाग जिला प्रभारी शैलेश भट्ट, आईटी संयोजक संतोष जोशी, सदस्य आनंद सिंह बिष्ट, वसुधा रावत, चेष्टा रावत, और उद्यमी रघुनंदन सिंह रावत सहित कई प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

यह मुलाकात प्रदेश के उद्यान और कृषि क्षेत्र से जुड़े हजारों किसानों और उद्यमियों की आवाज को सरकार तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण प्रयास मानी जा रही है।