नैनीताल के पर्वतीय क्षेत्रों में बीएसएनएल के 48 नए मोबाइल टावर, जल्द जुड़ेंगे 4G नेटवर्क से: सांसद अजय भट्ट ने दी जानकारी

नैनीताल के पर्वतीय क्षेत्रों में बीएसएनएल के 48 नए मोबाइल टावर, जल्द जुड़ेंगे 4G नेटवर्क से: सांसद अजय भट्ट ने दी जानकारी

हल्द्वानी

हल्द्वानी, 17 अप्रैल

डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर देश के दूरस्थ क्षेत्रों को मोबाइल नेटवर्क से जोड़ने में जुटी हैं। इसी कड़ी में जनपद नैनीताल के सुदूरवर्ती पर्वतीय क्षेत्रों में भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) द्वारा 48 मोबाइल टावर स्थापित किए गए हैं, जिन्हें जल्द ही 4G नेटवर्क से जोड़ा जाएगा।

सभी गांव होंगे डिजिटल से जुड़े
पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने बताया कि इन टावरों के माध्यम से सभी पर्वतीय गांवों को मोबाइल नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। जिससे वहां के नागरिकों को न केवल मोबाइल कनेक्टिविटी मिलेगी, बल्कि प्रत्येक गांव में सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) के माध्यम से डिजिटल सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

स्थानीय प्रतिनिधियों के सहयोग से होगा सर्वे
सांसद अजय भट्ट ने बीएसएनएल अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि इन टावरों को ऑप्टिकल फाइबर केबल (OFC) से जोड़ा जाएगा, जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी को कार्य सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि मोबाइल टावरों की स्थापना के लिए क्षेत्रीय प्रतिनिधियों की जानकारी को ध्यान में रखते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भागीदारी से सर्वे कार्य किया जाएगा।

‘वोकल फॉर लोकल’ के तहत स्वदेशी उपकरणों का उपयोग
सांसद भट्ट ने कहा कि पहले मोबाइल टावरों में विदेशी उपकरणों का उपयोग किया जाता था, जिससे समय और लागत दोनों अधिक लगते थे। अब ‘वोकल फॉर लोकल’ मुहिम के तहत तेजस, सी-डॉट और टीसीएस जैसी भारतीय कंपनियों द्वारा निर्मित स्वदेशी उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे मरम्मत और रखरखाव में आसानी होगी और कनेक्टिविटी बेहतर बनेगी।

रोजगार के नए अवसर भी होंगे सृजित
उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक टावर के संचालन हेतु एक-एक व्यक्ति को ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य या अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा नामित किया जाएगा। बीएसएनएल द्वारा इन मनोनीत व्यक्तियों को सिम कमीशन के आधार पर रोजगार भी उपलब्ध कराया जाएगा।

जन संपर्क की अपील
उन्होंने अपील की कि जिन क्षेत्रों में अब भी मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं है, वहां के निवासी या जनप्रतिनिधि उनसे या बीएसएनएल अधिकारियों से सीधे संपर्क करें। इन क्षेत्रों का सर्वे कर शीघ्र टावर स्थापित किए जाएंगे।

बैठक में अधिकारीगण रहे मौजूद
इस बैठक में बीएसएनएल कुमाऊं के महाप्रबंधक संजय प्रसाद, एजीएम परियोजना ललित मोहन तिवारी, जीएस कार्की, विमलेश एवं धीरेन्द्र कुमार भी उपस्थित थे।

यह पहल पर्वतीय क्षेत्रों में डिजिटल क्रांति लाने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है, जिससे न केवल संचार सुविधा बेहतर होगी, बल्कि रोजगार और विकास की नई राहें भी खुलेंगी।