पौड़ी में फूलदेई पर्व धूमधाम से मनाया गया, बच्चों ने लोक संस्कृति को किया जीवंत

पौड़ी में फूलदेई पर्व धूमधाम से मनाया गया, बच्चों ने लोक संस्कृति को किया जीवंत

This image has an empty alt attribute; its file name is ad-1.jpg

रिपोर्ट भगवान सिंह

स्थान -पौड़ी

पौड़ी (उत्तराखंड), 15 अप्रैल
उत्तराखंड की समृद्ध लोक परंपरा को संजोते हुए फूलदेई पर्व को इस वर्ष पौड़ी जनपद में बड़े ही धार्मिक और सांस्कृतिक उत्साह के साथ मनाया गया।

संक्रांति से लेकर बैसाखी तक मनाए जाने वाले इस पर्व में खासकर बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और लोक संस्कृति को जीवंत कर दिया।

शहर के वार्ड नंबर 11 प्रेम नगर मोहल्ले में बच्चों ने पूरे महीने हर सुबह मेहनत से फूल इकट्ठा कर लोगों की देहरियों पर सजाए। फूल डालते समय वे पारंपरिक लोकगीत गाते हुए घर-घर जाकर खुशहाली और समृद्धि की कामना करते रहे।

इस सांस्कृतिक प्रयास को देखकर मोहल्ले के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर सहयोग किया और बच्चों को गुड़, चना, पैसे और अन्य उपहार देकर उनका उत्साहवर्धन किया। लोगों का कहना था कि बच्चों की ये मासूम कोशिशें हमारी लोक परंपरा के संरक्षण में अहम भूमिका निभाती हैं

बच्चों ने बताया कि पूरे महीने की मेहनत के बाद जब फूलदेई पर्व के समापन पर उन्हें लोगों से प्यार और पारितोषिक मिला, तो उनकी खुशी दोगुनी हो गई।

इस अवसर ने न सिर्फ बच्चों को सामूहिकता और संस्कृति से जोड़ा, बल्कि मोहल्ले में आपसी भाईचारे और उमंग का वातावरण भी बना दिया।

This image has an empty alt attribute; its file name is -3-1.jpeg