थराली में मूसलाधार बारिश से भारी तबाही, विधायक और नगर पंचायत अध्यक्ष ने किया प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण

थराली में मूसलाधार बारिश से भारी तबाही, विधायक और नगर पंचायत अध्यक्ष ने किया प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण

This image has an empty alt attribute; its file name is ad-1.jpg

चमोली

थराली, 10 अप्रैल 2025:
गुरुवार की शाम हुई मूसलाधार बारिश ने थराली और आसपास के क्षेत्रों में भारी तबाही मचाई। रामलीला मैदान के समीप स्थित सिपाही गधेरे में अचानक आए मलबे की चपेट में दो वाहन दब गए। वहीं, नासिर बाजार क्षेत्र में गधेरे के उफान के चलते पानी दुकानों और आवासीय इलाकों में घुस गया, जिससे स्थानीय लोगों को भारी नुकसान झेलना पड़ा।

बारिश के बाद शुक्रवार सुबह तक लोग अपने मकानों और दुकानों से मलबा हटाने में जुटे रहे। इस बीच, अवरुद्ध मार्गों को निर्माणदायी संस्थाओं द्वारा देर रात यातायात के लिए खोल दिया गया, जिससे आवागमन सामान्य हो सका।

आपदा के बाद हालात का जायज़ा लेने के लिए थराली विधायक भूपालराम टम्टा ने प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उनके साथ तहसीलदार अक्षय पंकज एवं राजस्व विभाग की टीम भी मौजूद रही। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थराली बाजार, अस्पताल, नासिर बाजार, लोल्टी, तुंगेश्वर और देवराडा वार्ड तक का दौरा कर क्षतिग्रस्त क्षेत्रों का जायज़ा लिया।

नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता रावत ने भी नगर क्षेत्र का निरीक्षण कर प्रभावित लोगों से मुलाकात की। विधायक टम्टा ने खेतों में काश्तकारों की फसल को हुए नुकसान का आंकलन करने और आवश्यक सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। विशेष रूप से लोल्टी क्षेत्र में घरों को हुए नुकसान का गहन निरीक्षण करने और रिपोर्ट तैयार करने के आदेश भी दिए गए।

विधायक टम्टा ने कहा कि बरसात से पूर्व ही इस प्रकार की मूसलाधार बारिश चिंता का विषय है। उन्होंने बताया कि देर शाम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारी चमोली से बात कर प्रशासन को पूर्ण रूप से अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने 10 और 11 अप्रैल को मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए, स्थानीय प्रशासन, आपदा प्रबंधन और जनता से सतर्क रहने की अपील की है।

This image has an empty alt attribute; its file name is -3-1.jpeg