
रिपोर्टर रिहान खान
हल्द्वानी
उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से आए टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों ने आज हल्द्वानी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की, जिसमें उन्होंने राज्य सरकार से अपनी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने की मांग की। टैक्सी यूनियन ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने उनकी मांगों को नजरअंदाज किया, तो 12 तारीख से कुमाऊं क्षेत्र में सभी टैक्सी सेवाएं बंद कर दी जाएंगी।

यूनियन की प्रमुख चिंता नैनीताल में टैक्सी पार्किंग और एंट्री फीस में बढ़ोतरी को लेकर है। उन्होंने बताया कि पहले टैक्सी पार्किंग शुल्क 100 रुपये था, जो अब बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा, नैनीताल में प्रवेश शुल्क (एंट्री फीस) भी 300 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है।


टैक्सी यूनियन नेताओं का कहना है कि इन बढ़ी हुई फीसों से टैक्सी चालकों की रोज़ी-रोटी पर गहरा असर पड़ा है, खासकर जब पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है। इस बढ़ोतरी के कारण पर्यटक भी टैक्सी सेवाओं का इस्तेमाल करने से कतराने लगे हैं।

यूनियन ने राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि अगर इन शुल्कों में जल्द सुधार नहीं किया गया, तो टैक्सी चालकों द्वारा राज्यभर में एक बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा।


अब देखना होगा कि सरकार इस चेतावनी को किस हद तक गंभीरता से लेती है और टैक्सी चालकों की समस्याओं का समाधान करने के लिए कोई ठोस कदम उठाती है या नहीं।

