
देहरादून में ‘होंक वंडर वूमेन’ का भव्य ग्रैंड फिनाले संपन्न, महिलाओं के आत्मविश्वास और हुनर को मिला नया मंच
देहरादून, 07 अप्रैल
देहरादून में महिलाओं के हुनर और आत्मविश्वास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित ‘होंक वंडर वूमेन’ कार्यक्रम का ग्रैंड फिनाले बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस आयोजन में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया और अपने विभिन्न हुनरों का शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया।



इस खास मौके पर उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्षा डॉ. गीता खन्ना मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा, “इस प्रकार के कार्यक्रम महिलाओं और बालिकाओं को एक सार्थक मंच प्रदान करते हैं, जहां वे अपने भीतर छिपे हुनर को दुनिया के सामने ला सकती हैं। इससे न सिर्फ आत्मविश्वास में वृद्धि होती है, बल्कि महिलाओं को सामाजिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में भी यह एक अहम कदम है।”


ग्रैंड फिनाले के दौरान विभिन्न प्रतिभाओं जैसे फैशन शो, गायन, नृत्य, कला प्रदर्शन और स्टार्टअप आइडिया आदि की प्रस्तुति दी गई, जिसमें महिलाओं ने अपनी दक्षता और आत्मविश्वास का बेहतरीन परिचय दिया। आयोजन का उद्देश्य महिलाओं को न सिर्फ एक मंच देना था, बल्कि उन्हें एक दूसरे से सीखने और आगे बढ़ने की प्रेरणा देना भी था।

कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि ‘होंक वंडर वूमेन’ का मकसद हर वर्ग की महिला को उसके हुनर के अनुसार पहचान दिलाना है, और यह आयोजन भविष्य में भी विभिन्न शहरों में आयोजित किया जाएगा।
इस आयोजन ने यह साबित कर दिया कि जब महिलाओं को सही मंच और प्रोत्साहन मिलता है, तो वे किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रहतीं।


