
हल्द्वानी (नैनीताल), 7 अप्रैल 2025
राज्य में जनसेवाओं को बेहतर बनाने और ग्रीष्मकालीन चुनौतियों से निपटने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सभी जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। इस दौरान उन्होंने सड़कों की मरम्मत, पेयजल आपूर्ति, वनाग्नि नियंत्रण, और अतिक्रमण हटाने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर स्पष्ट निर्देश दिए।


मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 दिनों के भीतर सभी जनपदों की सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए। साथ ही वन अग्नि नियंत्रण के लिए रेस्पॉन्स टाइम न्यूनतम रखने पर भी जोर दिया। उन्होंने जन शिकायतों के शीघ्र समाधान, नियमित जनता दरबार, बहुउद्देशीय शिविर, और तहसील दिवसों के आयोजन को भी जरूरी बताया।
चारधाम यात्रा की तैयारी पर विशेष जोर
मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा की दृष्टि से सभी यात्रा मार्गों पर ट्रैफिक प्लान, कंट्रोल रूम की सक्रियता और श्रद्धालुओं की मूलभूत सुविधाओं की पुख्ता व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी नियमित रूप से स्थलीय निरीक्षण करें ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

पानी-बिजली की आपूर्ति पर तैयारियां
गर्मी को देखते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि पेयजल टैंकरों और विद्युत आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्थाएं पहले से सुनिश्चित की जाएं। जनकल्याणकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार और पात्र लाभार्थियों तक योजनाओं की पहुंच भी सुनिश्चित की जाए।
तीन साल से एक ही स्थान पर तैनात कार्मिकों के होंगे तबादले
मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को तीन साल से अधिक समय से एक ही स्थान पर तैनात कार्मिकों के स्थानांतरण की जल्द कार्यवाही के निर्देश भी दिए।


नैनीताल डीएम ने दी जिले की विस्तृत जानकारी
वर्चुअल बैठक में नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना सिंह ने जिले में कार्मिक स्थानांतरण, पेयजल-विद्युत आपूर्ति, वनाग्नि रोकथाम, पर्यटन सीजन में ट्रैफिक प्रबंधन, और निर्माणाधीन परियोजनाओं जैसे — भवाली कैचीधाम बायपास, काठगोदाम-अमृतपुर बायपास, मेट्रोपोल पार्किंग, तथा रकसिया नाले पर पुल निर्माण आदि की जानकारी दी। उन्होंने शासन से आवश्यक सहयोग का अनुरोध भी किया।

बैठक में अपर मुख्य सचिव आर.के. सुधांशु, सचिव शैलेश बगोली, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय, अपर पुलिस महानिदेशक ए.पी. अंशुमन, एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी, और वर्चुअली कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत समेत सभी जिलाधिकारी उपस्थित रहे।


