चौखुटिया में मां अग्नेरी के दर पर पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, की घोषणाओं की बौछार – नकलरोधी कानून से लेकर ‘जागेश्वर प्रसादम’ तक दिखाया विकास का विज़न

चौखुटिया में मां अग्नेरी के दर पर पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, की घोषणाओं की बौछार – नकलरोधी कानून से लेकर ‘जागेश्वर प्रसादम’ तक दिखाया विकास का विज़न

रिपोर्ट – संजय जोशी

स्थान – रानीखेत

चौखुटिया में मां अग्नेरी मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, मेला समारोह में की घोषणाओं की झड़ी

जागेश्वर प्रसादम योजना का शुभारंभ, चौखुटिया कॉलेज में पीजी क्लासेस और स्वास्थ्य सुविधाएं भी होंगी विस्तारित

रानीखेत |
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को द्वाराहाट विधानसभा के चौखुटिया स्थित ऐतिहासिक मां अग्नेरी देवी मंदिर प्रांगण में आयोजित चैत्र अष्टमी मेले में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने मां अग्नेरी देवी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।

मुख्यमंत्री के आगमन पर क्षेत्रवासियों ने उनका भव्य स्वागत किया। मंच से जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि “मैं कत्यूर वंश की कुलदेवी एवं गैवाड़ क्षेत्र की रक्षक मां अग्नेरी को शीश नवाकर नमन करता हूं। यह मेला धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक चेतना का अनूठा संगम है।” उन्होंने कहा कि यह मंच लोककला, संस्कृति, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, नशा उन्मूलन और पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर जनजागरूकता फैलाने का माध्यम बन चुका है।

मुख्यमंत्री ने की कई महत्वपूर्ण घोषणाएं:

  • चौखुटिया महाविद्यालय में आगामी सत्र से अर्थशास्त्र व अंग्रेज़ी विषय में पीजी कक्षाएं, तथा स्नातक स्तर पर विज्ञान विषय की पढ़ाई शुरू होगी।
  • चौखुटिया सीएचसी की क्षमता 30 से बढ़ाकर 50 बेड की जाएगी, और डिजिटल एक्स-रे मशीन भी दी जाएगी।
  • गगास नदी में छोटे चेकडैमों का निर्माण किया जाएगा ताकि पेयजल संकट का स्थायी समाधान निकाला जा सके।
  • चौखुटिया स्थित अग्नेरी मंदिर के बाहर रामगंगा नदी के दोनों ओर तटबंधों का निर्माण कराया जाएगा।
  • जीआईसी द्वाराहाट का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ. इन्दर लाल साह के नाम पर किया जाएगा।
  • रामगढ़-कुनीगाड़ मोटर मार्ग का नाम शहीद सूबेदार भवानी दत्त जोशी के नाम पर रखा जाएगा।

जागेश्वर प्रसादम योजना का शुभारंभ:

मुख्यमंत्री धामी ने हिमोत्थान योजना के तहत शुरू की गई “जागेश्वर प्रसादम योजना” का उद्घाटन किया। इसके अंतर्गत महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित प्रसाद – बाल मिठाई, चौलाई, तिल के उत्पाद और तांबे के सिक्के दिए जाएंगे। प्रसाद में जागेश्वर धाम से संबंधित पुस्तक भी होगी। इससे ताम्र उद्योग और महिला सशक्तिकरण को बल मिलेगा।

स्वयं सहायता समूहों को सौंपे चेक:

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशनहिमोत्थान योजना के तहत अच्छा कार्य करने वाली स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को प्रशस्ति पत्र और आर्थिक सहायता के चेक प्रदान किए।

लखपति दीदी योजना को मिली रफ्तार:

मुख्यमंत्री ने कहा कि लखपति दीदी योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके अंतर्गत महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है।

तीन साल में 22 हजार युवाओं को मिली सरकारी नौकरी:

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में सशक्त नकलरोधी कानून बनाकर 100 से अधिक नकलचियों को जेल भेजा गया। बीते तीन वर्षों में 22,000 से अधिक सरकारी नौकरियां युवाओं को दी गई हैं।

केन्द्रीय मंत्री अजय टम्टा ने भी जताया आभार:

कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा ने भी मां अग्नेरी मंदिर की ऐतिहासिकता पर प्रकाश डाला और मुख्यमंत्री के भू-कानून, नकलरोधी कानून जैसे फैसलों की सराहना की।

कार्यक्रम के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल शाही ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिह्न भेंट किया।

विधायक मदन बिष्ट ने सौंपा ज्ञापन:

स्थानीय विधायक मदन बिष्ट ने मुख्यमंत्री को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए विकास कार्यों हेतु ज्ञापन सौंपा। साथ ही क्षेत्रवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम में विधायक प्रमोद नैनवाल, शिव सिंह बिष्ट, गंगा बिष्ट, घनश्याम भट्ट, जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय, एसएसपी देवेंद्र पींचा, सीडीओ दिवेश शशनी समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।