रुद्रपुर में मुस्लिम समाज का बीजेपी को समर्थन, वक्फ संशोधन विधेयक पर PM मोदी का जताया आभार

रुद्रपुर में मुस्लिम समाज का बीजेपी को समर्थन, वक्फ संशोधन विधेयक पर PM मोदी का जताया आभार

मोदी जी का शुक्रिया कहते नजर आए मुस्लिम समाज के लोग, महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

रुद्रपुर। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तराखंड भाजपा प्रभारी दुष्यंत गौतम के रुद्रपुर आगमन पर मुस्लिम समाज के लोगों ने पार्टी कार्यालय में जोरदार स्वागत किया। वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के संसद के दोनों सदनों में पारित होने पर अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं भी भाजपा कार्यालय पहुंचीं। हाथों में ‘मोदी जी का शुक्रिया’ लिखे बैनर थामे लोगों ने भाजपा के समर्थन में नारे लगाए और केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया।

कार्यक्रम में संबोधित करते हुए दुष्यंत गौतम ने कहा कि वक्फ की संपत्तियां समाज के गरीब तबके के उत्थान के लिए होती हैं, लेकिन अब तक इनका दुरुपयोग हुआ।

वक्फ संशोधन विधेयक से पारदर्शिता आएगी और वक्फ संपत्तियों का लाभ असली जरूरतमंदों तक पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि यह कानून मुस्लिम महिलाओं, गरीबों और समाज के पिछड़े तबके को मुख्यधारा में लाने का कार्य करेगा।

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सच्चर कमेटी की रिपोर्ट बताती है कि मुस्लिम समाज की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ, क्योंकि वक्फ संपत्तियों का सही उपयोग नहीं किया गया।

गौतम ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास की भावना से काम कर रही है, और मुस्लिम समाज का यह समर्थन इस बात का प्रमाण है कि अब अल्पसंख्यक वर्ग भी भाजपा की नीतियों पर भरोसा जताने लगा है।