


स्थान: चंपावत
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट
चंपावत में भूकंप के तेज झटके, जनपद में नहीं हुआ कोई नुकसान
रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 5.0, केंद्र नेपाल में

चंपावत।
शुक्रवार सायं करीब 07:52 बजे चंपावत जनपद में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जिला आपदा परिचालन केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.0 मापी गई, जबकि इसकी गहराई 20 किलोमीटर और केंद्र नेपाल में स्थित था।



चंपावत के साथ-साथ लोहाघाट क्षेत्र में भी कुछ सेकंड के लिए तेज झटके महसूस किए गए। झटकों के कारण लोग घरों से बाहर निकल आए। हालांकि झटके कुछ ही सेकंड के रहे, जिसके चलते कई लोगों को इसकी जानकारी भी नहीं हो पाई।

भूकंप की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए जिला आपदा परिचालन केंद्र के माध्यम से समस्त आईआरएस अधिकारियों, तहसील स्तर के उप जिलाधिकारियों तथा फील्ड कर्मचारियों को सतर्क कर दिया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की क्षति या नुकसान की स्थिति की जानकारी तुरंत जिला आपदा केंद्र को दी जाए।



उन्होंने बताया कि प्राथमिक सूचना के अनुसार जनपद में कहीं से भी जान-माल के नुकसान की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। इसके अतिरिक्त तहसील स्तर से भी जानकारी एकत्र की जा रही है।

अधिक जानकारी के लिए www.seismo.gov.in वेबसाइट या ‘BhooKamp’ ऐप के माध्यम से भूकंप संबंधी जानकारियां प्राप्त की जा सकती हैं।




