
1 अप्रैल 2025 से उत्तराखंड में यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) के लागू होने के विरोध में जनपद चंपावत के विद्यालयों और कार्यालयों में कार्यरत शिक्षक, अधिकारी और कर्मचारियों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन (NMOPS) के राष्ट्रीय और प्रांतीय कार्यकारणी के आवाहन पर आयोजित हुआ।

विरोध प्रदर्शन में चंपावत NMOPS के जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह मेहता और जिला मंत्री प्रकाश तड़ागी के नेतृत्व में शिक्षक और कर्मचारी एकत्र हुए। उन्होंने कालाफिता बांधकर और UPS की प्रतियाँ जलाकर केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने यूनिफाइड पेंशन स्कीम के खिलाफ नारेबाजी की और पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली की मांग की।

जिला अध्यक्ष गोविंद मेहता ने बताया कि 1 अप्रैल 2025 को शाम 4:00 बजे जनपद के NMOPS के पदाधिकारी और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एक ज्ञापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जिलाधिकारी के माध्यम से देंगे।
इसके अतिरिक्त, गोविंद मेहता ने यह भी घोषणा की कि आगामी 10 अप्रैल 2025 को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में प्रदेशभर के हजारों शिक्षक और कर्मचारी UPS के विरोध में आक्रोश मार्च निकालेंगे। वहीं, 1 मई 2025 को दिल्ली के जंतर मंतर पर लाखों शिक्षक और कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली के लिए धरना-प्रदर्शन करेंगे।

यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक कि पुरानी पेंशन स्कीम बहाल नहीं हो जाती, और इस संघर्ष में अर्धसैनिक बलों, अग्निवीरों, डॉक्टरों, इंजीनियरों और सभी कर्मचारियों एवं शिक्षकों का समर्थन रहेगा।
यह आंदोलन देशभर में कर्मचारियों और शिक्षकों की एकजुटता का प्रतीक बन चुका है, और इसके माध्यम से पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली के लिए संघर्ष जारी रहेगा।
