
खटीमा – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के स्वयंसेवकों ने सोमवार को खटीमा के महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में एकत्रित होकर पथ संचलन यात्रा निकाली। इस यात्रा में विश्व हिंदू परिषद के स्वयंसेवकों ने भी भाग लिया।

मुख्य चौराहों से गुजरी यात्रा, योग का आयोजन
स्वयंसेवकों का यह संचलन खटीमा के विभिन्न चौराहों से होते हुए मुख्य चौराहे तक पहुंचा और फिर वापस महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में समाप्त हुआ। यात्रा के बाद वहां योग और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

हिंदू नव वर्ष को लेकर जागरूकता
स्वयंसेवकों ने चैत्र नवरात्र के पहले दिन को हिंदू नव वर्ष की शुरुआत बताते हुए कहा कि यह भारतीय संस्कृति का नव वर्ष है। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी को पश्चिमी नव वर्ष मानने की बजाय आने वाली पीढ़ियों को भारतीय संस्कृति से परिचित कराया जाना चाहिए, और इसी उद्देश्य से यह यात्रा निकाली गई।

कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख लोग
इस अवसर पर रणदीप पोखरिया, हरि नारायण अग्रवाल, हिमांशु तिवारी, जीवन धामी, प्रदीप सहित कई स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में भारतीय संस्कृति और परंपराओं के प्रति जागरूकता फैलाना था। आयोजकों का कहना है कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे ताकि युवा पीढ़ी अपनी जड़ों से जुड़ी रहे।

