
स्थान- खटीमा उधम सिंह नगर
रिपोर्ट -अशोक सरकार
शिवसेना और भवानी सेना के कार्यकर्ताओं ने खटीमा-पीलीभीत मार्ग स्थित श्रीराम फाइनेंस के खिलाफ उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।


उनका कहना है कि श्रीराम फाइनेंस कंपनी का कार्यालय फर्स्ट फ्लोर पर स्थित है, जहां लगी सीडी (सीढ़ी) पर “श्रीराम फाइनेंस” लिखा हुआ है। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि इससे हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंच रही है और उन्होंने इस पर तत्काल कार्रवाई की मांग की।

इस संबंध में तहसीलदार वीरेंद्र सिंह सजवान ने बताया कि शिवसेना और भवानी सेना ने श्रीराम फाइनेंस के सीढ़ियों पर “श्रीराम” लिखे जाने पर आपत्ति जताई है। इस पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, श्रीराम फाइनेंस के प्रबंधक का कहना है कि यदि किसी व्यक्ति को इस पर आपत्ति है, तो “श्रीराम” लिखे स्थान पर स्टिकर लगाकर समाधान कर दिया जाएगा।


