सपा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान पर क्षत्रिय समाज में आक्रोश, विरोध प्रदर्शन जारी

सपा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान पर क्षत्रिय समाज में आक्रोश, विरोध प्रदर्शन जारी

रिपोर्ट – राजू सहगल
लोकेशन – किच्छा

समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा महाराणा राणा सांगा के खिलाफ दिए गए बयान को लेकर क्षत्रिय समाज में भारी रोष व्याप्त है। देश भर में सपा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया जा रहा है। विगत दिवस करणी सेना एवं क्षत्रिय महासभा से जुड़े दर्जनों लोगों द्वारा उनके आगरा स्थित आवास पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया।

करणी सेना एवं क्षत्रिय सभा से जुड़े दर्जनों लोगों ने किच्छा के महाराणा प्रताप चौक पर नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला दहन कर उनकी राज्यसभा सदस्यता समाप्त करने की मांग की। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एवं करणी सेना के तमाम कार्यकर्ता किच्छा के महाराणा प्रताप चौक पर एकत्रित हुए और नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।

क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री ठाकुर संजीव सिंह ने कहा कि महाराजा राणा सांगा ने अपना पूरा जीवन सनातन धर्म की रक्षा के लिए समर्पित किया था और शरीर पर 80 घाव होने के बाद धर्म की रक्षा के लिए अंतिम सांस तक लड़ते रहे। उन्होंने कहा कि महान योद्धाओं के खिलाफ किसी प्रकार की आपत्तिजनक टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षत्रिय समाज ने हमेशा मानवता की रक्षा तथा देश सेवा के लिए बलिदान दिया है और जब तक सपा नेता रामजीलाल सुमन अपने आपत्तिजनक बयान के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगेंगे, क्षत्रिय समाज का आंदोलन जारी रहेगा।