
रिपोर्ट – राजू सहगल
लोकेशन – रुद्रपुर
रुद्रपुर में युवती से छेड़छाड़ के आरोपी भाजपा से निष्कासित पार्षद शिव कुमार गंगवार की गिरफ्तारी की मांग को लेकर महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मीना शर्मा ने अपने समर्थको के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया और आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की।


उधम सिंह नगर जिले की एसपी क्राइम निहारिका तोमर से मुलाकात करते हुए महिलाओं ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग दोहराई। बताया कि पार्षद शिवकुमार गंगवार द्वारा नाबालिक से छेंडछाड की गई। उसमें पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया है लेकिन अब तक शिवकुमार गंगवार को गिरफ्तार नहीं किया गया।

उन्होंने आरोप लगाया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद भाजपा ने दिखाने के लिए शिवकुमार गंगवार को पार्टी से छः साल के लिए निष्कासित कर दिया, लेकिन अब भी भाजपा पदाधिकारीयों द्वारा पर्दे के पीछे से शिवकुमार गंगवार को बचाया जा रहा है और भाजपा नेताओ के दबाव में पुलिस भी शिवकुमार गंगवार को गिरफ्तार नहीं कर रही। उन्होंने जल्द से जल्द शिव कुमार गंगवार को गिरफ्तार करने की मांग की, कहा कि अगर इसके बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो कांग्रेस के द्वारा विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा और पीड़िता को न्याय दिलाया जाएगा।


