
रिपोर्ट – संजय कुंवर
स्थान – औली,जोशीमठ
विंटर डेस्टिनेशन औली में कम बर्फबारी के बाद भी औली टॉप के आसपास की ढलानों पर स्थानीय विद्यालयों के बच्चे स्नो स्कीइंग के गुर सीख रहे है, पीएम श्री अटल आदर्श राजकीय बालिका इंटर कालेज ज्योतिर्मठ की 5 होनहार बालिकाएं भी इसी बर्फ की ढलानों पर व्हाइट स्नो स्कीइंग का प्रशिक्षण ले रही है,


जिन्हे स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन ऑफ चमोली उत्तराखंड की ओर से अंत राष्ट्रीय स्कीइंग खिलाड़ी विवेक पंवार के मार्ग दर्शन में स्कीइंग कोच महेंद्र भुजवांण के कुशल दिशा निर्देशन में इस विद्यालय के 5 प्रतिभावान छात्राएं स्कीइंग की बारीकियां सीख रहे है, विद्यालय की मुख्य कोच और पीटीआई कुमारी कविता ने बताया कि उनके विद्यालय की 5 प्रतिभावान छात्राएं औली की बर्फीली ढलानों में स्नो स्कीइंग प्रशिक्षण ले रहे है, ताकि विंटर स्पोर्ट्स में भी महक कवान के बाद हमारी बालिकाएं बेहतर प्रदर्शन कर सके, जिसके लिए स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन ऑफ चमोली उत्तराखंड के विवेक पंवार और महेंद्र भुजवान द्वारा ट्रेनीज माही,अक्षिता, कीर्तिका, दिया, आश्मी आदि बच्चो को बेसिक स्नो स्कीइंग की विशेष टेक्निक सिखाई जा रही है, और हमारे बच्चे इस ट्रेनिंग में काफी कुछ सीख रहे हैं और हमारा मकसद आगामी नेशनल विंटर गेम्स में विद्यालय का प्रतिनिधित्व बरकरार रखना है,इस सहयोग के लिए जीजीआईसी विद्यालय परिवार स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन चमोली का आभार व्यक्त करता है।


