भगवानपुर में पांच अवैध मदरसे सील, धामी सरकार की सख्त कार्रवाई जारी

भगवानपुर में पांच अवैध मदरसे सील, धामी सरकार की सख्त कार्रवाई जारी

स्थान – भगवानपुर
संवाददाता – मुरसलीन अल्वी

प्रदेश में अवैध रूप से संचालित मदरसों के खिलाफ धामी सरकार की सख्ती जारी है। इसी कड़ी में भगवानपुर क्षेत्र के सिकंदरपुर, रायपुर और सिरचंदी गांवों में पांच मदरसों पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें सील कर दिया।

एसडीएम जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल और राजस्व विभाग की टीम ने इन मदरसों को सील किया। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि ये मदरसे बिना पंजीकरण और मान्यता के संचालित किए जा रहे थे। जांच में जब संचालक कागजी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके, तो नियमों के तहत सीलिंग की कार्रवाई की गई।

एसडीएम जितेंद्र कुमार ने स्पष्ट किया कि प्रदेश में अवैध रूप से संचालित हो रहे मदरसों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा, “जिन मदरसों के पास वैध मान्यता और पंजीकरण नहीं है, उन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इन पांच मदरसों को सील कर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।”

इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा, जिससे किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में चर्चा का माहौल है।प्रदेश सरकार की ओर से पहले भी साफ किया गया था कि अवैध संस्थानों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मदरसों की मान्यता और संचालन से जुड़े दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है। प्रशासन की इस कार्रवाई को सरकार की ‘कानून का राज’ नीति के तहत एक अहम कदम माना जा रहा है।