
स्थान – हल्द्वानी
रिपोर्टर – पंकज सक्सेना
हल्द्वानी में कुमायूं परिक्षेत्र की पुलिस महानिरीक्षक (IG) रिद्धिम अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने सत्यापन अभियान, साइबर क्राइम और पुलिसिंग पर चर्चा की।


IG ने बताया कि अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए सत्यापन अभियान तेज किया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने किरायेदारों और बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन जरूर कराएं।
साइबर क्राइम को लेकर उन्होंने चिंता जताई और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी। पुलिस साइबर ठगी और ऑनलाइन अपराधों पर सख्ती से नजर रख रही है।
इसके अलावा, उन्होंने पुलिसिंग को बेहतर बनाने पर जोर दिया और थाना स्तर पर अधिकारियों को जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने के निर्देश दिए।


