बीजेपी जिला अध्यक्ष नियुक्त हुए

बीजेपी जिला अध्यक्ष नियुक्त हुए

बीजेपी ने सोमवार को संगठन के जिला अध्यक्ष नियुक्त किए। पांच विधानसभाओं वाले हरिद्वार जिले का जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा को बनाया गया है।

आशुतोष शर्मा फिलहाल भाजपा में जिला महामंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, इस बार पार्टी ने उन्हें प्रमोशन दिया है। भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने हरिद्वार के जगजीतपुर स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचकर नए जिला अध्यक्ष के नाम का ऐलान किया।

आशुतोष शर्मा को जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आशुतोष शर्मा का जोरदार स्वागत किया।

नव नियुक्त जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने पार्टी संगठन का आभार जताते हुए कहा कि वे सभी को साथ लेकर पार्टी को मजबूत करेंगे।