
स्थान – रूड़की
संवाद्दाता- प्रिंस शर्मा
रूड़की के साकेत स्थित अग्रवाल धर्मशाला में श्री श्याम मित्र मंडल के द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष राहुल बंसल ने बताया कि श्री श्याम मित्र मंडल के द्वारा 11 मार्च को श्री श्याम शुक्ल पक्ष की द्वादशी पर दुर्गा चौक नेहरू स्टेडियम के पास 39वां भव्य संकीर्तन और श्याम बाबा का भव्य फाल्गुन रंगोत्सव मनाया जाएगा जिसमें फूलों व गुलाल से रंगों का उत्सव मनाया जाएगा।

मंडल संरक्षक चेरब जैन और सचिन गुप्ता ने बताया कि इस बार श्री श्याम संकीर्तन फाल्गुन महोत्सव भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि महोत्सव में हापुड़ से भजन सम्राट संजू पागल और सहारनपुर से हिमानी कौशल बाबा का गुणगान करेंगे जिसमें सभी नगरवासी आमंत्रित हैं।

बाबा का श्रृंगार कोलकाता के फूलों से किया जाएगा साथ ही श्याम बाबा को भव्य छप्पन भोग लगाया जाएगा। मंडल संरक्षक चेरब जैन ने सभी नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि रंगोत्सव महोत्सव साल में एक बार आता है जिसमें सभी श्यामप्रेमी पहुँचकर धर्मलाभ उठाएं।


