


हरिद्वार
संवाददाता – मनोज कश्यप
आगामी होली और ईद के त्योहारों को देखते हुए क्षेत्र में शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से रानीपुर कोतवाली में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने की, जिसमें विभिन्न समुदायों के गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता और पुलिस अधिकारी शामिल हुए।बैठक में कोतवाली प्रभारी ने सभी उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि त्योहारों के दौरान शांति बनाए रखना केवल पुलिस की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज के हर नागरिक का भी कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि होली और ईद, दोनों ही प्रेम, सद्भाव और भाईचारे के प्रतीक हैं, इसलिए सभी को मिलकर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इन पर्वों को शांतिपूर्वक और खुशी के साथ मनाया जाए।बैठक में यह भी चर्चा हुई कि कुछ असामाजिक तत्व त्योहारों के दौरान माहौल खराब करने की कोशिश कर सकते हैं। इस पर कोतवाली प्रभारी ने स्पष्ट किया कि यदि कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने या शांति भंग करने का प्रयास करता है, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनता से अनुरोध किया कि यदि कहीं कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। इसके लिए पुलिस हेल्पलाइन नंबर भी साझा किए गए।


बैठक में मौजूद गणमान्य नागरिकों ने पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि हरिद्वार गंगा-जमुनी तहजीब की पहचान है, जहां सभी समुदाय मिल-जुलकर त्योहार मनाते हैं। सभी ने इस बात पर सहमति जताई कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और एक-दूसरे के त्योहारों की खुशियों में शामिल होकर सौहार्द की मिसाल पेश करें।बैठक में उप निरीक्षक मनोहर सिंह रावत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक, नगर के प्रमुख व्यापारी, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने पुलिस प्रशासन द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की और त्योहारों को शांति और सौहार्द के साथ मनाने का संकल्प लिया।पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील की है कि किसी भी तरह की समस्या या विवाद की स्थिति में तुरंत पुलिस से संपर्क करें, ताकि समय रहते आवश्यक कदम उठाए जा सकें।




