
स्थान – रानीखेत
भारतीय जनता पार्टी ने ललित मेहरा को नगर का मंडल अध्यक्ष बनाया है।

चिलियानौला निवासी ललित मेहरा इस से पूर्व भाजपा के नगर महामंत्री रह चुके हैं।

चिलियानौला के लिए विधायक प्रतिनिधि भी रह चुके है।

मंडल अध्यक्ष बनाये जाने पर उन्हें विधायक प्रमोद नैनवाल, कार्यकारी जिलाध्यक्ष दीप भगत, उमेश पंत,मोहन नेगी, मदन कुवार्बी, दर्शन सिंह बिष्ट,हर्ष पंत, विपिन भार्गव, रोहित शर्मा,रामेश्वर गोयल, दर्शन मेहरा , आदि ने बधाई दी है।

