खौफनाक हादसा दो ट्रको के भिड़ंत से लगी आग एक व्यक्ति जिंदा जला।

खौफनाक हादसा दो ट्रको के भिड़ंत से लगी आग एक व्यक्ति जिंदा जला।

विकास नगर
रिपोर्ट :सतपाल धानिया

देहरादून शिमला हाइवे पर विकासनगर कोतवाली अंतर्गत मटक माजरी गांव से हादसे की दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां दो ट्रैकों की आमने सामने की भिड़ंत के बाद आग लग गई, आज सुबह लगभग 4:00 बजे दो ट्रैकों की आपस में ज़बरदस्त भिड़ंत हो गई, देखते ही देखते दोनों ट्रैकों में जबरदस्त आग लग गई,

आग की चपेट में आने से एक व्यक्ति जिंदा जलकर राख हो गया।बाकी लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन फोर लेन राष्ट्रीय राजमार्ग को इस जगह वन वे किया हुआ है। जिस कारण यह दिल दहला देने वाला हादसा पेश आया।