

आज माघ पूर्णिमा के मौके पर प्रयागराज कुंभ मेले के साथ-साथ अन्य धर्मनगरियों के स्नान घाटों पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। हरिद्वार में हर की पौड़ी पर सुबह से ही गंगा स्नान के लिए पहुंच रहे श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है। दूर-दूर से लोग गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के लिए आ रहे हैं।

माघ पूर्णिमा पर गंगा स्नान का विशेष महत्व बताया गया है। दूसरे जिलों के लोग जो भीड़ के चलते प्रयागराज नहीं जा पा रहे हैं वे हरिद्वार में हर की पौड़ी पर गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित कर रहे हैं।


