

स्थान- खटीमा इंडो- नेपाल बॉर्डर
रिपोर्ट -अशोक सरकार
आज राजस्व विभाग वन विभाग पुलिस एसएसबी फोर्स और सिंचाई विभाग द्वारा खटीमा क्षेत्र के इंडो नेपाल सीमा पर नो मेंस लैंड का निरीक्षण किया गया जिसमें नो मेंस लैंड में हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए चिन्हित किया गया इस अवसर पर उप जिला अधिकारी खटीमा रविंद्र सिंह विष्ट ने कहा कि नो मैंस लैंड के पिलर संख्या 796 में सब पिलर एक और दो में कहीं पर नेपाल की तरफ से तो कहीं पर दोनों तरफ से अतिक्रमण किया गया है

जिस पर आज सर्वे किया जा रहा है कल से नो मेंस लैंड में जितना भी अतिक्रमण है उसको हटाने की कार्यवाई की जाएगी पहले नो मेंस लैंड पर हो रहे अतिक्रमण पर फोकस किया जा रहा है उसके बाद जितने भी सरकारी जगह उन सबको अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा इस अवसर पर वन विभाग की एसडीओ सचिता वर्मा ने कहा कि आज इसका निरीक्षण किया जा रहा है जितना भी अतिक्रमण है उसको पूर्णता हटा दिया जाएगा
दरअसल सरकारी अधिकारियों के अनुसार पिलर के 30-30 फीट दोनों और नो मैंस लैंड की जगह होती है


