

शार्दुल ठाकुर जो काफी लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं उन्होंने अब रणजी ट्रॉफी 2024-25 में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेलने के साथ अपनी वापसी का दावा ठोका है। शार्दुल के शतक से मुंबई की टीम इस मुकाबले में वापसी भी करने में कामयाब हुई है।
रणजी ट्रॉफी 2024-25 में मुंबई की टीम एलीट ग्रुप-ए में 23 जनवरी से अपने घर पर जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मुकाबला खेल रही है, जिसके दूसरे दिन के खेल में मुंबई टीम की तरफ से उनकी दूसरी पारी में शार्दुल ठाकुर के बल्ले से बेहतरीन शतकीय पारी देखने को मिली है। शार्दुल का शतक उस समय आया जब दूसरी तरफ मुंबई के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों से एकबार फिर से इस मुकाबले में बल्ले से बेहद ही खराब प्रदर्शन देखने को मिला। शार्दुल ने इस मैच की पहली पारी में भी 51 रन देखने को मिले थे जिसमें उनकी इस पारी के दम पर टीम 100 रनों का स्कोर पार करने में कामयाब हो सकी थी।

शार्दुल ने लगाया अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट का दूसरा शतक
शार्दुल ठाकुर पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, जिसमें उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2023 में मुकाबला खेला था, जिसके बाद से वह अब तक वापसी करने में कामयाब नहीं हो सके हैं। ऐसे में रणजी ट्रॉफी 2024-25 में उनका बल्ले से आया ये शानदार प्रदर्शन उनके लिए टीम इंडिया में कमबैक का रास्ता खोल सकता है। शार्दुल ठाकुर का ये फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दूसरा शतक है, वहीं इसके अलावा शार्दुल ने 13 अर्धशतकीय पारी भी खेली है। शार्दुल के इस शतक के दम पर मुंबई की टीम इस मुकाबले में वापसी करने में कामयाब हो सकी जिसमें वह अब तक जम्मू-कश्मीर के खिलाफ 150 रनों से अधिक बढ़त हासिल कर चुकी है।
तनुष कोटियन का मिला शार्दुल का साथ
मुंबई टीम की जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मुकाबले में दूसरी पारी में भी टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों का बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें रोहित शर्मा जहां 28 रन बनाने में कामयाब हो सके तो वहीं यशस्वी जायसवाल के बल्ले से 26 रन देखने को मिले। मुंबई की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 101 के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए थे, जहां से शार्दुल ठाकुर ने तनुष कोटियन के साथ मिलकर मुंबई की पारी को संभालने के साथ 250 रनों के स्कोर के पार पहुंचा दिया और मैच में भी वापसी कराई।


