खटीमा निर्दलीय प्रत्याशी राशिद अंसारी को मीला बहुजन समाजवादी पार्टी का समर्थन चुनाव ने लिया नया मोड़

खटीमा निर्दलीय प्रत्याशी राशिद अंसारी को मीला बहुजन समाजवादी पार्टी का समर्थन चुनाव ने लिया नया मोड़

स्थान=खटीमा उत्तराखंड

रिपोर्ट=अशोक सरकार

नगर निकाय चुनाव ने अब लिया नया मोड़ आपको बता दें की अध्यक्ष पद प्रत्याशी राशिद अंसारी को अब बहुजन समाजवादी पार्टी का समर्थन मिला गया है बहुजन समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष एड० राजेश कुमार गौतम ने स्वयं खटीमा नगर

पालिका अध्यक्ष पद निर्दलीय प्रत्याशी राशिद अंसारी के चुनाव कार्यालय पहुंच कर यह घोषणा की उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बहुजन समाजवादी पार्टी

की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती के आदेशानुसार हमारी पार्टी ने यह निर्णय लिया है खटीमा से निर्दलीय अध्यक्ष पद प्रत्याशी राशिद अंसारी को हमारे द्वारा पूर्ण समर्थन दिया गया है


हमारे समर्थन के पश्चात राशिद अंसारी का खटीमा नगर पालिका अध्यक्ष बना तय हो चुका है आप को बता दें की समर्थन से राशिद अंसारी के समर्थकों में खुशी का माहौल बना हुआ है।