भारतीय जनता पार्टी नैनीताल जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया भारतीय जनता पार्टी के हल्द्वानी काठगोदाम क्षेत्र से मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट के चुनाव प्रबंधन को गति देने के लिए
कल दिनांक 3 जनवरी 2025 शुक्रवार को प्रातः 11 बजे तिकोनिया नैनीताल रोड में चुनाव कार्यालय का शुभारंभ नैनीताल उद्यमसिंह नगर लोकसभा सांसद अजय भट्ट , कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत , लालकुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट , निवर्तमान मेयर जोगेंद्र सिंह रौतेला एवं जिलाध्यक्ष नैनीताल के द्वारा किया जाएगा ।
चुनाव कार्यालय से हल्द्वानी मेयर पद के चुनाव प्रबंधन का कार्य संपन्न किया जाएगा । जिसके लिए उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंप दी हैं ।
जिलाध्यक्ष नैनीताल प्रताप बिष्ट ने आज शिवसेना के मेयर प्रत्याशी व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री रूपेंद्र नागर के द्वारा भाजपा प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट के समर्थन में नाम वापस लेने पर उनका फूलमालाओं से स्वागत कर कहा रूपेंद्र नागर के समर्थन से व्यापारी वर्ग में भाजपा प्रत्याशी को मजबूती मिलेगी , प्रताप बिष्ट ने कहा हल्द्वानी नगर निगम के चुनाव मैं भाजपा हैट्रिक बनाने जा रही है ।
इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट , पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट , प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत , दर्जा मंत्री दिनेश आर्य ,संदीप कुकशाल , हेमंत बिष्ट , अजय राजौर समेत भाजपा शिवसेना के कार्यकर्ता मौजूद थे ।