निकाय चुनाव हेतु प्रत्याशियों द्वारा कराया गया नामांकन

निकाय चुनाव हेतु प्रत्याशियों द्वारा कराया गया नामांकन

स्थान- खटीमा जिला उधम सिंह नगर

रिपोर्ट- अशोक सरकार

नगर पालिका परिषद के चुनाव के लिए प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल करना शुरू कर दिया गया है। नामांकन के इस क्रम में कांग्रेस से नगर पालिका अध्यक्ष पद हेतु उम्मीदवार उमेश राठौर उर्फ बॉबी भाई ने पूरी धूमधाम के साथ अपना नामांकन दर्ज कराया। इस मौके पर खटीमा से कांग्रेस के विधायक भुवन कापड़ी एवं नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा ने मौजूद रहकर कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ाया।

हालांकि शुरुआती बगावत के चलते कांग्रेस पार्टी से टिकट के संभावित प्रत्याशी राशिद अंसारी के द्वारा पार्टी से टिकट न मिलने पर आहत होकर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कांग्रेस से इस्तीफा देकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दर्ज करा दिया गया है।

जिसे कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ी क्षति के रूप में देखा जा रहा है। तो वहीं आप पार्टी के उम्मीदवार विनोद जोशी ने भी पूरी धूमधाम से सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ अपना नामांकन दर्ज कराया है।

उप जिलाधिकारी खटीमा रविंद्र बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार शाम तक कुल 93 नामांकन सभासद पद हेतु एवं 6 नामांकन अध्यक्ष पद हेतु दर्ज कराए गए हैं। जिनमें से दो राष्ट्रीय दलों कांग्रेस एवं आप पार्टी के प्रत्याशी हैं अन्य 4 निर्दलीय प्रत्याशी हैं।