


हल्द्वानी
रिपोर्टर पंकज सक्सेना
कांग्रेस के मेयर पद के प्रत्याशी ललित जोशी ने हल्द्वानी पहुंचने पर गोलजू देवता के मंदिर में जाकर उनका आशीर्वाद लिया वही हल्द्वानी पहुंचने पर युवाओं और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा लगातार कांग्रेस के मेयर पद के प्रत्याशी ललित जोशी का

स्वागत किया गया वही ललित जोशी ने कहा कि जिस प्रकार से मुझे जनता और युवाओं और महिलाओं बहनों का साथ मिल रहा है और पिछले 10 सालों में नगर निगम पर राज किया है और विकास किया है

जनता जानती है मेरे जीतने के बाद मैं बड़े-बड़े कार्य करूंगा नगर निगम में सबको जागृत करूंगा और जनता के बीच लोग और जो भी विकास रुका है उसको पूरा करूंगा आज गोलजू महाराज के मंदिर में प्रार्थना पूजा अर्चना की और यही मांगा की


गोलू जी महाराज मुझे आज जितने भी समीकरण बिगड़े पहले सब आपकी कृपा से मेरे पक्ष में आए और मुझे अपना आशीर्वाद बनाए रखना


