


देहरादून
सचिन कुमार।
उत्तराखंड में निकाय चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है लेकिन आरक्षण की अंतिम सूची पर कांग्रेस सवाल उठा रही है ।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कारण माहरा ने निकायों में आरक्षण में अनियमितता का आरोप लगाया है । उनका कहना है कि बीजेपी ने अपने हिसाब से सीटें तय की हैं ,हालांकि बीजेपी इस आरोप को बेबुनियाद बता रही है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य

कोठारी का कहना है कि कांग्रेस के आरोप में कोई आधार नहीं है । कांग्रेस आज मुद्दा विहीन है ,उनको प्रत्याशी नहीं मिल पा रहे है । कई नगर पालिका और नगर पंचायत ऐसी हैं जहां कांग्रेस ढूंढती फिर रही है लेकिन उन्हें प्रत्याशी नहीं मिल रहे ।


भाजपा में कोई ऐसा निकाय नहीं है जहां पांच से सात दावेदार न हो । इसीलिए भयभीत होकर के कांग्रेस बेबुनियाद आरोप लगा रही है । जहां तक रही आरक्षण की बात तो वो एक्ट के आधार पर ही तय हुआ है ।

