लोकेशन- रूड़की
रूड़की के सैनिक कॉलोनी स्थित उषा प्रेम संस्कार एकेडमी में दूसरा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम हर्षउल्लास के साथ मनाया गया जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चो ने देशभक्ति गीतों पर शानदार प्रस्तुति पेश कर सभी का दिल जीत लिया। वहीं छोटे छोटे बच्चों द्वारा आर्मी ड्रिल मुख्य आकर्षण का केंद्र रही।
आपको बता दें कि 32 साल देश की सेवा करने के बाद आर्मी के रिटायर्ड ओरनिनेरी लेफ्टिनेंट प्रेम प्रकाश कोटनाला ने रूड़की में निशुल्क एकेडमी खोलने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि अपने जीवन के बत्तीस साल सेना में देने के बाद
उन्होंने समाजसेवा करने का निर्णय लिया। साथ ही उन्होंने सोचा कि देश की नींव रखने वाली आज की युवा पीढ़ी को वह अपने तजुर्बे से अनुशासन का पाठ पढ़ाएं। उन्होंने कहा कि दो साल पहले उन्होंने एकेडमी की शुरुआत इस उद्देश्य से की थी कि वह नन्हे मुन्ने बच्चों को देश प्रेम,संस्कार व अनुशासन सिखा सकें। वह तीन साल से दस साल तक के बच्चों को निःशुल्क ट्रेनिंग देने का काम करते हैं और उन्हें खुशी है कि सैंकड़ों बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं और संस्कार सीख रहे हैं। आज दूसरे स्थापना दिवस
पर उन्हें खुशी है कि जो संस्कार बच्चो को स्कूल और घरों में नही मिल पाते वह उन्हें यहाँ दिए जा रहे हैं। वहीं कार्यक्रम में पहुँचे वरिष्ठ भाजपा नेता सौरभ गुप्ता ने कहा कि प्रेम प्रकाश कोटनाला जी के इस अनोखे प्रयास की वह प्रशंसा करते है जो देश के आने वाले भविष्य को बिना किसी स्वार्थ के तैयार करने का काम कर रहे हैं। यह प्रयास पूरे उत्तराखंड में पहला प्रयास है जो कोटनाला जी ने किया है जोकि बहुत सराहनीय है।