हल्द्वानी।
आईटीआई धान मिल रोड पर अतिक्रमण की बढ़ती समस्या को लेकर प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर सड़क के दोनों ओर नपाई कराई और 15 दिनों के भीतर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने सड़क पर अवैध कब्जों की शिकायत की थी। इसके बाद, प्रशासनिक टीम ने जांच के दौरान लगभग 20 दुकानों को चिन्हित किया है, जो सड़क पर अतिक्रमण कर रहे थे।
अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर निर्धारित समय में अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो प्रशासन इसे बलपूर्वक हटाएगा। यह कार्रवाई अतिक्रमण को समाप्त कर यातायात को
सुगम बनाने और स्थानीय निवासियों की समस्याओं को हल करने के उद्देश्य से की जा रही है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शहर में अवैध कब्जों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।