मनोकामना पूर्ण होने पर माँ चंडी के दर्शन करने पहुंचे विदेशी

मनोकामना पूर्ण होने पर माँ चंडी के दर्शन करने पहुंचे विदेशी

हरिद्वार

नरेश तोमर

देवभूमि उत्तराखंड के हरिद्वार में मां चंडी देवी का मंदिर काफी पौराणिक है ऐसी मान्यता है कि यहां पर जो भी मनोकामना मांगता है उसकी सभी इच्छा यहाँ पूरी हो जाती हैं ऐसा ही नजर आज जब देखने को मिला जब थाईलैंड का एक ग्रुप मां भगवती के धाम में पहुंचा उन्होंने मां चंडी देवी मंदिर में पूजा अर्चना की साथ ही

उन्होंने ने बताया कि यहां पर माँ भगवती के लिए अलोकी के दर्शन करने आए हैं उन्होंने थाईलैंड से ही मां भगवती से मनोकामना मांगी थी जो उनकी पूरी हो गई इसी को लेकर वह आज हरिद्वार पहुंचे आप को बता दे कि दुर्गा चालीसा में भी इस मंदिर का वर्णन है मां भगवती ने जब शुंभ निशुंभ का वध किया था

और धरती पर पहुंची थी तो यहीं पर देवताओं ने उनका गुणगान कर मंगल गान गया था तभी से देवी चंडी के स्वरूप में यहां पर विराजमान है दूर दूर से श्रद्धालु भारी संख्या में यहां पर पहुंचते हैं