तेल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर खाई में गिर। ड्राइवर और हेल्पर को पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर नरेंद्र नगर सरकारी अस्पताल भेजा।

तेल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर खाई में गिर। ड्राइवर और हेल्पर को पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर नरेंद्र नगर सरकारी अस्पताल भेजा।

लोकेशन – नरेंद्रनगर

संवाददाता- सागर रस्तोगी

ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे पर तेल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। घटना में चालक और हेल्पर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिनको पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर नरेंद्र नगर

सरकारी अस्पताल उपचार के लिए भेजा है। घटना क्यों और कैसे हुई अभी इसकी जानकारी नहीं है। एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवान ने बताया कि ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे पर बेमुंड के पास तेल का टैंकर करीब डेढ़ सौ मीटर नीचे खाई में गिरने की सूचना मिली। सूचना मिलते

ही एसडीआरएफ की टीम पुलिस के साथ मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत और अंधेरा होने के बावजूद एसडीआरएफ की टीम किसी तरह खाई में उतरी और टैंकर में सवार चालक और हेल्पर को घायल अवस्था में बाहर निकाला। जिनको एंबुलेंस से नरेंद्र नगर सरकारी अस्पताल भेजा गया है। घायलों की पहचान चालक

भूपेंद्र शर्मा निवासी हलदौर बिजनौर और हेल्पर की पहचान पपन चौधरी निवासी आयतपुर खजूरी बिजनौर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।