उत्तराखंड में नए डीजीपी की तैनाती के साथ ही पुलिस महकमे में बदलाव शुरू हो गए हैं। कई जिलों के पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। माना जा रहा है कि नए डीजीपी के आने के बाद उत्तराखंड में पुलिस अधिकारियों के तबादले सामान्य बात है।
IPS अधिकारियों के तबादले
शासन ने कई आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। सरिता डोभाल को उत्तरकाशी का एसपी बनाया गया है जबकि उत्तरकाशी के एसपी अमित श्रीवास्तव को एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना बनाया गया है।
प्रदेश सेवा के पुलिस अधिकारी भी बदले गए
राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं। नैनीताल और अल्मोड़ा के अपर पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं। इसके साथ ही पौड़ी और देहरादून के भी अपर पुलिस अधीक्षकों के ट्रांसफर किए गए हैं।