देहरादून
बीते दिन देहरादून के पलटन बाजार में शादी समारोह के लिए पगड़ी खरीदने आए ग्राहकों से दुकानदार की नोकझोंक होने पर ग्राहकों ने दुकानदार पर तलवार से हमला कर दिया। घटना के
दौरान बाजार में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। घटना का वीडियो वायरल होने लगा, साथी पुलिस ने भी इस मामले पर अपनी कार्रवाई करते हुए दो लोगों पर मुकदमा करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
घटना को लेकर देहरादून एसएसपी ने बताया कि अभी तक आठ, नौ लोगों के नाम सामने आए हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है, पुलिस का दावा है कि जल्द इन्हें पकड़कर इन पर भी उचित कार्रवाई की जाएगी।