

वन विभाग के राज्य संपर्क के 33 अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है

इनमें अधिकांश के जनहित तथा कुछ की स्वेच्छा पर तबादले किए गए हैं

कलम संख्या तीन में उनके वर्तमान तैनाती स्थल से कलम संख्या चार

में उनके नवीन दायित्व वाले स्थल पर उन्हें तुरंत दायित्व ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं

