-श्रम विभाग द्वारा गरीब महिलाओं को सामान बांटने में फैली अव्यवस्था

-श्रम विभाग द्वारा गरीब महिलाओं को सामान बांटने में फैली अव्यवस्था

स्थान -खटीमा उधम सिंह नगर

रिपोर्ट -अशोक सरकार

मंडी समिति परिक्षेत्र खटीमा में श्रम विभाग द्वारा जो कार्ड धारक गरीब महिलाओ को जो सामान वितरित किए जा रहे है उनको सामान वितरित करने मे काफी अनियमितता आ रही है जिससे गरीब महिलाओ को काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है श्रम विभाग के गलत मैनेजमेंट के कारण श्रमिक

महिलाएं कभी इधर दौड़ रही है कभी इधर दौड़ रही है ऐसा लग रहा है कि महिलाएं मैराथन दौड़ कर रही हैं गौर करने वाली बात यह है कि इन गरीब महिलाओं का रोज का घरेलू कार्य भी बाधित हो रहा है और श्रम विभाग के गलत मैनेजमेंट के कारण सामान मिलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है, यदि

श्रम विभाग टोकन सिस्टम कर रोज महिलाओं को सामान लेने को बुलाते तो आज इतनी बड़ी दिक्कत नहीं होती और ना हीं महिलाओं का काम का बाधित होता


राजेंद्र सिंह श्रम प्रवर्तन अधिकारी का कहना है शुरू में कम महिलाए थी जिस कारण मिस मैनेजमेंट हो गया अब जिन महिलाओं को सामान दिया जाएगा उनको टोकन के माध्यम से बुलाया जाएगा