रानीखेत में पद्मश्री स्व डा एमसी पंत की स्मृति में निःशुल्क मल्टी स्पेशलिटी स्वास्थ्य एवं जागरुकता शिविर का आयोजन

रानीखेत में पद्मश्री स्व डा एमसी पंत की स्मृति में निःशुल्क मल्टी स्पेशलिटी स्वास्थ्य एवं जागरुकता शिविर का आयोजन

संजय जोशी

पद्मश्री स्व डा . एम सी पंत की स्मृति में हील फाउण्डेशन तथा लखनऊ कैंसर

संस्थान द्वारा नगर के छावनी परिषद के बहु उद्देशीय भवन में निःशुल्क मल्टी स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर एवं जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ स्वास्थ्य महानिदेशक डा तारा आर्या सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया।

शिविर में 150 से अधिक रोगियों का परीक्षण किया । रोगियों को निःशुल्क दवाएं तथा चश्मों का वितरण किया गया। शिविर में कैंसर रोग , हड्डी , दॉत, ईएनटी, स्त्री रोग तथा नेत्र रोग से संबधित चिकित्सक पहुंचे । विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा रोगियों का परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाईयां वितरित की गई। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों

ने विभिन्न रोगों से संबंधित जानकारियां भी दी।हील संस्था की निदेशक तथा पद्मश्री स्व डा एमसी पंत की पत्नी ने कहा कि भविष्य में भी रानीखेत में इस तरह के शिविर आयोजित किये जायेंगे।

कार्यक्रम में कैंट के सीईओं कुणाल रोहिला, डीआईजी संजीव कुमार, सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल डा मोहन भंडारी . वरिष्ठ सर्जन डा ओपीएल श्रीवास्व , वरिष्ठ क फिजीशियन डा एसएन श्रीवास्तव, सीएमएस डा संदीप दीक्षित, मोहन नेगी मौजूद रहे। .
कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश पांडे ने किया । शिविर में हिमांशु उपाध्याय. अतुल अग्रवाल , राजेंद्र पंत, संजय पंत हरीश मैनाली , गिरीश भगत, रमेश अधिकारी, सोनू सिद्दिकी ने सहयोग दिया ।