

स्थान- खटीमा उद्यम सिंह नगर
रिपोर्ट -अशोक सरकार
खटीमा क्षेत्र के झनकईया मे मां सारदा नहर के किनारे लगने मेले का बिधिबत उद्घाटन रविन्द्र बिष्ट उप जिलाधिकारी खटीमा द्वारा किया गया इस अवसर

पर गोपाल सिंह राना, किसान आयोग के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह और मेला कमेटी के पदाधिकारी आदि मौजूद रहे,और गंगा स्नान के अवसर पर श्रद्धालुओ ने मां सारदा मे आस्था की डुबकी लगाई,

दरअसल कार्तिक पूर्णिमा के अवसर लगने वाला यह मेला 07 दिनों तक चलेगा जिसमे स्थानीय लोगो के साथ साथ पड़ोसी देश नेपाल से लोग आते है

