

रिपोर्ट, संजय कुंवर केशव प्रयाग, माणा,
बैकुंठ चतुर्दशी के पावन पर्व पर आज धरती के साक्षात आठवें भू बैकुंठ लोक श्री बद्रीनाथ धाम के चरणों में कल

कल बहने वाली मां अलकनंदा नदी और श्री हरी नारायण प्रभु को समर्पित अलकनंदा और सरस्वती नदी के संगम केशव प्रयाग पर बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालुओं सहित

देश के कोने कोने से आए तीर्थ यात्रियों ने आस्था की डुबकी लगाई, बता दें कि भू बैकुंठ नगरी के श्री कपाट बन्द होने में महज 48घंटो का समय रह गया है, बावजूद इसके बदरी पुरी में श्रद्धालुओं की आमद बड़ती जा रही है, वृहस्पतिवार 14 नवम्बर को

जहा धाम में करीब 11हजार तीर्थ यात्रियों की आमद दर्ज हुई है, वहीं श्रद्धालुओं का अब तक का आंकड़ा 14लाख पार हो चुका है,,

