देहरादून
राजधानी देहरादून के विशेष प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी पर सरकार द्वारा गहन मंथन किया जा रहा है
जिसके चलते उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा भवन में स्मार्ट सिटी और उससे संबंधित विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की।
इस दौरान निर्माण कार्य समय पर न होने को देखते हुए डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने
अधिकारियों को फटकार भी लगाई जिसके चलते उन्होंने बताया कि ग्रीन बिल्डिंग के निर्माण कार्य को छोड़कर स्मार्ट सिटी के बाकी काम लगभग पूरे हो चुके हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि मजदूर और ठेकेदार के बीच विवाद के चलते बीच में ग्रीन बिल्डिंग का निर्माण कार्य रुक गया था
जिसे अब सुलझा दिया गया है और सी.पी.डब्ल्यू.डी के अधिकारियों का कहना है कि अक्टूबर 2025 तक यह निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।