रिपोर्ट।। ललित जोशी / हर्षित जोशी।
सरोवर नगरी नैनीताल से दूर भूमि संरक्षण वन प्रभाग नैनीताल के वन पंचायत क्वैदल के निकटवर्ती ग्राम रैकुना व टाण्डी वन पंचायत में वन अग्नि सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसमें उप प्रभागीय वनाधिकारी श्रीमती ममता चन्द्र द्वारा प्रतिभाग किया गया। श्रीमती ममता चन्द्र के आगमन पर क्वैदल के समूहों की महिलाओं द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत व अभिनन्दन किया गया।
इस अवसर पर उप प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा ग्राम वासियों को वनाअग्नि से होने वाली दुर्घटनाओं एवं जैव विविधता से होने वाली क्षति के संबंध में पूरी जानकारी दी गई ।
साथ ही वन अग्नि काल में सतर्क रहने एवं सहयोग करने की अपील की गई ।
और ग्राम वासियों को समझाया गया की ग्राम वासियों द्वारा वनाअग्नि रोकथाम मैं अच्छा सहयोग दिया गया ।तो।उनके पूरे ग्राम को सम्मानित किया जाएगा। उप प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा डीटीआर के कार्यों का
भी स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर वन दरोगा चंद्रशेखर जोशी, सुनील कुमार द्वारा भी अपने विचार ग्राम वासियों के सम्मुख रखे गए। ग्राम वासियों ने भी अपनी बातें उप प्रभागीय वनाधिकारी के समक्ष रखी गई। ग्राम के पूर्व सरपंच श्रीमती मुन्नी देवी द्वारा गांव में सूअर एवं बंदर,भालू आदि जानवरों से होने वाली खेती की फसल के नुकसान के बचाव हेतु अनुरोध किया गया।
इस गोष्ठी में गांव की श्रीमती मुन्नी देवी, श्रीमती लक्ष्मी देवी, श्रीमती धनी देवी, श्रीमती कमला देवी, श्रीमती जानकी देवी एवं वन परिवार से अनिल कुमार वन रक्षक,
तेजराम, बालम सिंह शाही, खीमचंद भट्ट, ललित मोहन सिंह, तरुण भटृ आदि कर्मचारी व ग्रामवासी उपस्थित रहे।